• Sat. Jul 27th, 2024

किसके सर सजेगा कांग्रेस अध्यक्ष का ताज || इस व्यक्ति की संभावना सबसे ज्यादा ||

Byadmin

Sep 30, 2022
Spread the love

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को 3 उम्मीदवारों ने नामांकन किया । पहला नामांकन शशि थरूर, दूसरा नामांकन झारखंड के कांग्रेस लीडर केएन त्रिपाठी और तीसरा नामांकन मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया। इस नामांकन प्रक्रिया के साथ ही तय हो गया है कि अगला अध्यक्ष गाँधी परिवार से ही होगा।

शशि थरूर और त्रिपाठी के प्रस्तावकों में इक्का-दुक्का नेता थे, लेकिन गांधी फैमिली की पसंद बताए जा रहे मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावकों की सूचि में 30 बड़े नेताओं के नाम हैं। इनमें G-23 के बड़े चेहरे आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी शामिल हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ नेताओं की भीड़ की तस्वीर यह साफ कर रही है कि नामांकन ही नतीजे हैं।

हाईकमान और टॉप लीडर्स के सपोर्ट से मल्लिकार्जुन खड़गे का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो खड़गे बाबू जगजीवन राम के बाद दूसरे दलित अध्यक्ष बनेंगे। बाबू जगजीवन राम 1970-71 में कांग्रेस के प्रथम दलित अध्यक्ष थे
सबसे पहले खड़गे के 30 और थरूर के 9 प्रस्तावकों में कौन कौन
मल्लिकार्जुन खड़गे: मुकुल वासनिक,एके एंटनी, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी, अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन,आनंद शर्मा, भूपिंदर हुड्डा, दिग्विजय सिंह, तारिक अनवर, सलमान खुर्शीद, अखिलेश प्रसाद सिंह, दीपेंदर हुड्डा, नारायण सामी, वी वथिलिंगम, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, अविनाश पांडे, राजीव शुक्ला, नासिर हुसैन, मनीष तिवारी, रघुवीर सिंह मीणा, धीरज प्रसाद साहू, ताराचंद, पृथ्वीराज चौहान, कमलेश्वर पटेल, मूलचंद मीणा, डॉ. गुंजन, संजय कपूर और विनीत पुनिया।
शशि थरूर: कार्ति चिदंबरम, सलमान सोज, प्रवीण डाबर, संदीप दीक्षित, प्रद्युत बरदलोई, मोहम्मद जावेद, सैफुद्दीन सोज, जीके झिमोमी, और लोवितो झिमोमी।
अब पूरी तस्वीर तो चुनाव परिणाम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी ||

Leave a Reply

Your email address will not be published.