• Wed. May 15th, 2024

चूरू लोसकभा सीट पर BJP और कांग्रेस के उम्मीदवारों के फलोदी सट्टा बाजार के ताज़ा भाव

चुरू लोकसभा , चुनाव 2024
Spread the love

लोगों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. राजस्थान  में लोकसभा चुनाव के दोनों चरण पूरे हो चुके हैं . राज्य  की चूरू लोसकभा सीट पर भाजपा  और कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी जीत को लोकर आश्वस्त दिख रहे हैं. लेकिन चूरू लोकसभा सीट को लेकर फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) की भविष्यवाणियों ने दोनों पार्टियों को चौंका दिया है.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 25 सीटों पर कब्जा करने की बात कर रही है, तो वहीं, कांग्रेस भी इस बार बड़े उलटफेर की बिसात बिछा कर बैठी हुई है. हालांकि, राजस्थान में कौन किस सीट पर बाजी मारेगा, यह तो 4 जून को मतगणना के बाद ही तय होगा.

ये हैं कस्वां और झाझड़िया के रेट

इस सीट पर बीजेपी के देवेन्द्र झाझड़िया (पैरा ओलिंपिक खिलाड़ी )  और कांग्रेस के  राहुल कस्वां मैदान  में  हैं, लेकिन फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस के राहुल कस्वां का रेट करीब 60-70 पैसे और देवेन्द्र झाझड़िया का 1.25 रुपये रेट लगा रखा है. आपको बता दें, कि फलोदी सट्टा बाजार में जिस प्रत्याशी का रेट कम होता है, उसके जीतने के आसार उतने ज्यादा होते हैं. खैर, देखना ये होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है.

भाजपा – देवेन्द्र झाझड़िया 1.25 रुपये
कांग्रेस – राहुल कस्वां 60-70 पैसे

नोट : हम इन दावों का किसी भी तरह से समर्थन नहीं करते हैं  ये केवल सूचना के लिए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.