• Sat. Sep 7th, 2024

जेजेपी के इस विधायक ने अब दिया इस उम्मीदवार को खुला समर्थन, मैदान में सभी धुरन्दर

Spread the love

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के बरवाला सीट से विधायक जोगीराम सिहाग ने भाजपा के समर्थन देने का ऐलान किया है। सिहाग ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए प्रचार करें। देश सबसे बड़ा है, उसके आगे पार्टियां छोटी हो जाती हैं। इसलिए देश हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए वोट रणजीत चौटाला को करें।

जोगीराम सिहाग ने हिसार के सेक्टर-15 स्थित अपने आवास पर बुलाई गयी बैठक में अपने सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार चौधरी रणजीत चौटाला को समर्थन देने की घोषणा करते हुए तन मन धन से रणजीत चौटाला का साथ देने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा|

आपको बता दें कुछ दिन पहले ही जोगीराम सिहाग ने जेजेपी के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया था | इसके बाद से ही उनके बीजेपी में जाने के कयास लगाये जा रहे थे | विधानसभा चुनाव 2019 में  बीजेपी से बरवाला से टिकट नहीं मिलने पर जोगीराम सिहाग ने पार्टी छोड़ कर जेजेपी का दामन थामा था और चुनाव में हल्का बरवाला से जीत दर्ज की थी |

अब उन्होंने बीजेपी को खुला समर्थन देने की घोषणा कर दी है | इस नेता के बीजेपी को समर्थन देने के बाद चुनावी समीकरण रणजीत सिंह चौटाला के पक्ष में बनते दिखाई दे रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.