PUBG गेम को आज भी बहुत अधिक खेला जाता हैं। इसकी लत आज भी कई लोगों का भविष्य बर्बाद कर रही है। आप ने सुना ही होगा की PUBG गेम की लत में कुछ लोगों ने अपने परिवार के बैंक अकाउंट से पैसा खाली कर दिए।
लेकिन इस बार तो सारी हद ही पार कर दी। पबजी गेम खेलते समय पश्चिम बंगाल की एक लड़की एक लड़के से मिलने मध्य प्रदेश के शहड़ोल पहुच गई। PUBG खेलते समय हुई थी दोस्ती पश्चिम बंगाल के देवीपुर 24 बरना की रहने वाली थी यह लडकी |एक लड़की को पब्जी गेम खेलते समय शहड़ोल के शिवा से दोस्ती हो गई।जिसे सोहागपुर पुलिस ने उस लड़की को उनके परिवार वालों से मिला कर मिसाल पेश की है। पुलिस के इस काम की हर ओर जमकर तारीफ हो रही है। वही परिजन मध्य प्रदेश पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे।
सोहागपुर थाना प्राभारी अनिल पटेल ने बताया कि नाबालिग लड़की PUBG मोबाइल गेम खेलने के दौरान युवक से जान पहचान होने की वजह से लड़के के साथ शहडोल आ गई थी। जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
English News
The PUBG game is still played a lot today. Its addiction is ruining the future of many people even today. You must have heard that in the addiction of PUBG game, some people emptied money from their family’s bank account.
But this time he has crossed all limits. While playing PUBG game, a girl from West Bengal reached Shahdol in Madhya Pradesh to meet a boy. Befriended while playing PUBG This girl was a resident of Devipur 24 Barna, West Bengal Is. This work of the police is being praised everywhere. The same relatives are not getting tired of praising the Madhya Pradesh Police.
Sohagpur police station in-charge Anil Patel told that the minor girl had come to Shahdol with the boy because of acquaintance with the young man while playing PUBG mobile game. Which has been handed over to the relatives.