महिला एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट पर 65 रन बनाए। टीम के लिए सिर्फ ओशादी रणसिंघे (13) और इनोका राणावीरा (18*) ही दहाई का आंकड़ा छू पाई। भारत ने लगातार विकेट झटके। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 5 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ को 2-2 विकेट मिले। आखिरी विकेट के लिए नाबाद 22 रन जोड़कर इनोका और अचिनि ने अपनी टीम को 50 के पार पहुंचाया।
भारतीय टीम बनी चैंपियन
भारतीय टीम ने महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला जीत लिया है। 66 रनों के लक्ष्य को टीम ने 9वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (5) और जेमिमा रोड्रिग्स (2) के रूप में टीम को दो झटके लगे। लेकिन स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य कर पहुंचा दिया। टीम ने मैच को 8 विकेट से जीता|