हरियाणा में लगातार हो रही बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल का बड़ा बयान आया है. कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में धान, बाजरा और कपास की फसल में जल भरने से खासा नुकसान पहुंचा है
ऐसे में फसलों में हुए नुकसान को लेकर चिंतित नजर आ रहे किसानों के लिए हरियाणा सरकार की ओर से राहत भरी खबर आई है. कृषि मंत्री ने कहा है कि बीमा किसानों को मुआवजा बीमा कंपनियों से दिया जाएगा जबकि बाकी किसानों की गिरदावरी हो चुकी है. उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सरकार को एक लाख एकड़ के करीब फसल खराब होने की जानकारी मिली है, जिनकी फसल खराब हुई है उनको मुआवजा दिया जायेगा.
वही, आढ़तियों की हड़ताल को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को किसानों के नाम पर राजनीति करने की आदत हो चुकी है लेकिन यह वक्त राजनीति का नहीं बल्कि, ये वक्त किसानों की मेहनत का मूल्य मिलने का है. उन्होंने कहा कि अगर हड़ताल जारी रहती है तो सरकार वैकल्पिक व्यवस्था करेगी और प्रशासन खुद खरीदना शुरू करेगा
कृषि मंत्री ने कहा कि 1 अक्टूबर से हरियाणा में धान की खरीद शुरू हो जाएगी और किसानों के खाते में पेमेंट होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर ही धान को खरीदा जाएगा . इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने मंडियों में इस बार धान की ढोने सहित सीधी पेमेंट की पूरी तैयारी कर ली है