• Sat. Jul 27th, 2024

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर गिरावट राहत का सिलसिला जारी, टंकी फुल करवाने से पहले जान लें नया रेटा

Byadmin

Oct 10, 2022
Spread the love
10 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल की नया रेट जारी कर दी है. आज जारी नया रेटो के अनुसार हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की रेटो में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि 21 मई से देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price in Chandigarh) में 20 मई के बाद से कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में 1L पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये है, जबकि डीजल 84.26 रुपये की दर से बिक रहा है. आइए एक नजर हरियाणा के सभी 22 जिलों में पेट्रोल और डीजल की नया रेट पर डालते हैं. हरियाणा के सभी जिलों में पेट्रोल- डीजल का भाव 100 से नीचे रहा है|
जिलापेट्रोलडीजल
अंबाला97.29 रुपये प्रति लीटर90.14 रुपये प्रति लीटर
भिवानी97.55 रुपये प्रति लीटर90.40 रुपये प्रति लीटर
चरखी दादरी97.23 रुपये प्रति लीटर90.09 रुपये प्रति लीटर
फरीदाबाद97.49 रुपये प्रति लीटर90.35 रुपये प्रति लीटर
फतेहाबाद97.85 रुपये प्रति लीटर90.68 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम96.92 रुपये प्रति लीटर89.79 रुपये प्रति लीटर
हिसार97.71 रुपये प्रति लीटर90.54 रुपये प्रति लीटर
झज्जर97.07 रुपये प्रति लीटर89.93 रुपये प्रति लीटर
जींद96.92 रुपये प्रति लीटर89.77 रुपये प्रति लीटर
कैथल96.89 रुपये प्रति लीटर89.75 रुपये प्रति लीटर
करनाल96.66 रुपये प्रति लीटर89.52 रुपये प्रति लीटर
कुरुक्षेत्र96.99 रुपये प्रति लीटर89.84 रुपये प्रति लीटर
महेंद्रगढ़97.16 रुपये प्रति लीटर90.03 रुपये प्रति लीटर
मेवात97.57 रुपये प्रति लीटर90.42 रुपये प्रति लीटर
पलवल97.55 रुपये प्रति लीटर90.40 रुपये प्रति लीटर
पंचकूला97.84 रुपये प्रति लीटर90.67 रुपये प्रति लीटर
पानीपत96.64 रुपये प्रति लीटर89.50 रुपये प्रति लीटर
रेवाड़ी96.63 रुपये प्रति लीटर89.51 रुपये प्रति लीटर
रोहतक97.08 रुपये प्रति लीटर90.93 रुपये प्रति लीटर
सिरसा98.44 रुपये प्रति लीटर91.25 रुपये प्रति लीटर
सोनीपत97.09 रुपये प्रति लीटर89.94 रुपये प्रति लीटर
यमुनानगर97.66 रुपये प्रति लीटर90.50 रुपये प्रति लीटर

SMS से जान सकते हैं ताजा भाव

पेट्रोल और डीजल की नया रेट आप घर बैठे SMS के जरिए भी पता लगा सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 92249-92249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.