• Thu. Oct 3rd, 2024

बिजली विभाग की इस योजना का लाभ उठाए, बिल में 5% की छूट के साथ मिलेंगे और भी फायदे

Byadmin

Oct 1, 2022
Spread the love

हरियाणा सरकार बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल में 5% छूट हासिल करने की योजना लेकर आई है. यदि आप बिजली विभाग की इस छूट का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में परिवर्तित करना होगा. इससे उपभोक्ता और बिजली विभाग दोनों को लाभ पहुंचेगा. उपभोक्ता यदि एक या दो महीने के लिए कही बाहर जा रहे हैं तो वे अपने प्रीपेड मीटर को बंद करवा सकते हैं. ऐसे में उन्हें एवरेज बिल के भुगतान से नही भरना पड़ेगा |

बता दें कि वर्तमान में यदि कोई उपभोक्ता बिजली उपयोग कर रहा है या नहीं, यह बात मायने नहीं रखती है क्योंकि उसे कनेक्शन के लोड के हिसाब से बिल का भरना जरूर पड़ता हैं लेकिन प्रीपेड मीटर लगने के बाद ऐसा नहीं होगा. प्रीपेड मीटर में आप जितना रिचार्ज करेंगे, उतनी ही बिजली आप प्रयोग कर सकेंगे. वहीं, प्रीपेड मीटर होने पर बिजली विभाग को भी बिजली बिलों के भुगतान को लेकर ढाई महीने का प्रतीक्षा  नहीं करनी पड़ेगी |


बिजली विभाग के चैयरमेन पीके दास ने बताया कि पंचकूला जिलें से स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में परिवर्तित की शुरुआत हो चुकी हैं और बाकी जिलों में भी इसकी शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि यह उपभोक्ता की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह अपने स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में परिवर्तन  के इच्छुक है या नहीं |

पीके दास ने बताया कि प्रीपेड मीटर होने पर बिजली उपभोक्ताओं को बिल में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी तो वहीं उपभोक्ता बिजली इस्तेमाल न होने की सूर्त में कनेक्शन लोड के हिसाब से आने वाले बिजली बिल के भुगतान से छुटकारा पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके तहत फरीदाबाद, पंचकूला, करनाल, पानीपत आदि जिलों में 6.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.