• Sun. Sep 29th, 2024

OnePlus के 5G फोन को 18 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका, दो दिन का ऑफर

Byadmin

Oct 20, 2022
Spread the love

वनप्लस के 5G फोन को बेहद कम दाम में खरीदने के लिए बस तीन दिन बचे हैं। यह धमाकेदार ऑफर अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में लाइव है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 12,200 रुपये तक सस्ते में मिल सकता है।

अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल 23 अक्टूबर को खत्म होने वाली है। सेल में स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है। खास बात है कि इस सेल में आप 18 हजार रुपये से कम में वनप्लस के धांसू 5G स्मार्टफोन- OnePlus Nord CE 2 Lite को खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर अभी 18,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको CITI, ICICI या कोटक बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह ऑफर Rupay कार्ड्स पर भी उपलब्ध है। वहीं, अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं, तो आपको 12,200 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 5G में  2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस वनप्लस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट OxygenOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.