• Thu. Jul 25th, 2024

बारिश से खराब हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा, 72 घंटे के अंदर इस पोर्टल पर आवेदन करें किसान

Byadmin

Sep 27, 2022
Spread the love

हाल ही में हुई भारी बारिश से फसलों में काफी नुकसान हुआ है और कई जगहों पर तो किसानों की सौ फीसदी फसल नष्ट हो गई है. ऐसे में खराब फसल के मुआवजे की उम्मीद में बैठे किसानों के लिए बहुत बड़े खबर है. सरकार का कहना है कि बारिश की वजह से जिन गैर बीमित किसानों की फसलें नष्ट हुई है वे 72 घंटे के अंदर-अंदर “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर जाकर ई-फसल क्षतिपूर्ति लिंक पर नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करें|

जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया था वो जल्द ही इस पोर्टल पर जाकर खराब फसल की जानकारी दें. उन्होंने बताया कि किसानों को फसल नुकसान की रिपोर्टिंग,आकलन, सत्यापन और मुआवजे की प्रणाली में पारदर्शिता लाने की दिशा में हरियाणा सरकार का यह ऐतिहासिक कदम है.

 

सरकार के अधिकारी ने कहा कि किसानों को रजिस्ट्रेशन हेतु अपनी फैमिली आईडी और  मोबाइल नंबर या मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन नंबर में से कोई एक जरूरी होगा. उन्होंने बताया कि फसल के मुआवजे के लिए स्लैब निर्धारित किया  गए हैं. इस पोर्टल पर किसान समय पर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है. ई-फसल क्षतिपूर्ति के लिए इस लिंक पर क्लिक करें| https://fasal.haryana.gov.in/farmer/kharabalogin

सरकार के अधिकारी ने बताया कि पटवारी, कानूनगो और तहसीलदार उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लागिन फार्म से अपना लागिन करेंगे. वे फसल नुकसान के लिए किसान द्वारा प्रस्तुत आवेदन को देख सकेंगे. फसल हानि का प्रतिशत तथा खसरा नम्बर की फोटो भरेंगे और अपनी प्रतिक्रिया देंगे. SDM अपने लॉगिन फार्म से लागिन करेंगे और पटवारी, कानूनगो व तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत किए गए बेमेल डेटा को प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि किसान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का पुन सत्यापन भी संबंधित इलाके के SDM  द्वारा किया जाएगा. इसके लिए उसका मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.