• Wed. Oct 2nd, 2024

“ICC T20 WORLD CUP यह खिलाड़ी बना T 20 world cup में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज

Spread the love

विराट कोहली बुधवार को श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ कर टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली का टी20 विश्व कप में औसत 80 से ऊपर का और स्ट्राइक रेट 130 से अधिक रहा है। 

उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सुपर 12 के मैच के दौरान यह कीर्तिमान सम्मान प्राप्त किया। कोहली का यह पांचवां टी20 विश्व कप है । उन्होंने जयवर्धने के 1016 रन का रिकॉर्ड भारतीय पारी के सातवें ओवर में तोड़ा दिया था । कोहली 44 गेंद में 8 चौके और 01 छक्के समेत 64 रन बनाकर नाबाद रहे|

कोहली टी20 विश्व कप में 12 अर्धशतक लगा चुके हैं । वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन हैं। उनके नाम 3932 रन दर्ज हैं। रोहित शर्मा के 3811, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3239 रन  बनाए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.