प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 12 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। अब देश के किसान 13 वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसके पहले सरकार ने एक अपडेट जारी कर दिया है। अगर आपको अभी तक इन नियमों के बारे में जानकारी नहीं है तो फिर आपको अगली किश्त के पैसे मिलना मुश्किल हो सकता है। लिहाजा इन्हें जानना बेहद जरूरी है|
अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन पर राशन कार्ड नंबर नहीं दिया तो फटाफट ये काम निपटा लें। रजिस्ट्रेशन के दौरान डॉक्यूमेंटस की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी। इसके साथ ही e-KYC भी कराना जरूरी है। पहले खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा की जाती थी। अब इसे खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ सॉफ्ट कॉपी ही जमा करनी होगी। इससे किसानों के समय में बचत होगी। इसके साथ ही नई व्यवस्था लागू होने से योजना को पारदर्शी भी बनाया जा सकेगा। अब तक देशभर में करोड़ों किसानों को कुल 11 किश्त का लाभ मिल चुका है। वहीं 12वीं किश्त के पैसे भी जल्द ही आने वाले हैं। जिसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आधार कार्ड जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास आधार है। बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है।
किसान क्रेडिट कार्ड
इस स्कीम के अनुसार अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है। इससे पीएम किसान के जरिए KCC बनवाना बहुत आसान हो जाता है। बता दें कि KCC पर आसानी से लोन मिल जाता है। इसमें ब्याज दर बेहद कम रहती है|
Recent Posts
- हरियाणा में बीजेपी को झटका पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने पार्टी से इस्तीफा दिया, जाने पूरी खबर
- चूरू लोसकभा सीट पर BJP और कांग्रेस के उम्मीदवारों के फलोदी सट्टा बाजार के ताज़ा भाव
- जेजेपी के इस विधायक ने अब दिया इस उम्मीदवार को खुला समर्थन, मैदान में सभी धुरन्दर
- समाचार सारांश : राज्य , देश , दुनिया और व्यापार ।। 17/01/2023 ।।
- आज के मुख्य समाचार : समाचार सारांश :16/01(2023 ।। मॉर्निंग पोस्ट ।।
- समाचार सारांश : देश दुनिया और व्यापार ।। 15 जनवरी 2023 ।।
- समाचार सारांश : सुर्खियां एक नजर ।। राज्य ,देश , दुनिया और व्यापार ।।
- नाथूसरी चौपटा के किसानो को दी कृषि मंत्री ने बड़ी सौगात
- समाचार सारांश : राज्य , देश ,दुनिया और व्यापार ।। 13 जनवरी 2023 ।।
- साहब मेरी मां के अंतिम संस्कार के लिए हैं ये पैसे , मुझे लौटा दीजिए : मां की लाश के पास गिड़गिड़ाता रहा बेटा ।।