• Thu. Nov 21st, 2024

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर गिरावट राहत का सिलसिला जारी, टंकी फुल करवाने से पहले जान लें नया रेटा

Spread the love

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा आज गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है. कि लगातार 2 दिन  पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कि कुछ सप्ताह लगातार 5 दिनों में ईंधन की कीमतों में 34 पैसे की बड़ी हुई थी. आज जारी नई कीमतों के अनुसार हरियाणा में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 97.53  तो वहीं डीजल 90.37 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

वहीं, प्रदेश के जिलों की बात करें तो यहां सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल सिरसा जिले में रहा है. यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपए तो वहीं डीजल के लिए आपको 91.06 रुपए प्रति लीटर खर्च करने होंगे. वही बात करे औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की करें तो यहां पेट्रोल 97.25 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 90.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

गुरुग्राम की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.89 रुपए रहा  तो वहीं डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर रहा है. जबकि राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां पेट्रोल- डीजल के दाम वही बनें हुए हैं. यहां 1 लीटर पेट्रोल का रेट 96.20 रुपए तो वहीं डीजल का रेट  84.26 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रुड तेल की कीमत के आधार पर देश में हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट होती है.

SMS से जान ताजा रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आप घर बैठे SMS के भी जान सकते हैं. Indian Oil की आधिका रीत  वेबसाइट के अनुसार, आपको  आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 92249-92249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आई ओ सी अल की वेबसाइट से मिल जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.