• Tue. Jul 23rd, 2024

समाचार सारांश : राज्य , देश विदेश समाचार ।।मॉर्निंग पोस्ट ।।12 जनवरी 2022 ।

Byadmin

Jan 12, 2023
Spread the love

🔝हरियाणा न्यूज

📰एक नजर

🗓️ 12 जनवरी, 2023 वीरवार

🕖चंडीगढ़- हरियाणा में 10वीं-12वीं एग्जाम की तारीख घोषित:27 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा; नकल रोकने के लिए खास इंतजाम

🕖चंडीगढ़- भारत जोड़ो यात्रा से हुए डैमेज को कंट्रोल करेंगे शाह:हरियाणा के जीटी बेल्ट को साधेंगे; करनाल में बड़ी रैली करेंगे, जनवरी के लास्ट में आएंगे

🕖चंडीगढ़: हाईकोर्ट ने कहा- गुरुद्वारा पवित्र स्थान, इसके धन का दुरुपयोग लोगों की भावना को आहत करना

🕖अंबाला- हरियाणा के गृह मंत्री का राहुल पर पलटवार:विज बोले- शाखा लगाएं, पता चलेगा RSS क्या है; यात्रा को बताया ‘फाइव स्टार होटल ऑन व्हील’

🕖बहादुरगढ़ (झज्जर)- ई-टेंडरिंग व्यवस्था को लेकर सरपंचों ने जताया रोष, विकास कार्यों में बराबर हक की मांग की

🕖करनाल की बेटी दीक्षा ने लहराया परचम:CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर पाया पहला स्थान, 800 में से 693 अंक

🕖चंडीगढ़ के स्कूल बनाएंगे ‘हेल्दी’ बच्चे:फ्राई और फैट वाली फूड आइटम्स न्यूट्रिशन फूड से होंगी रिप्लेस

🕖रेवाड़ी में कड़ाके की ठंड जारी:सड़कों पर जबरदस्त कोहरा; खेतों में फसलों पर जमी ओस, तापमान में 1 डिग्री की गिरावट

🕖महेंद्रगढ़- ‘मेरी साइकिल-मेरी पसंद’ योजना:अनुसूचित जाति के विद्यार्थी ले सकेंगे अपनी मनपसंद की साइकिल, 18 जनवरी को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नारनौल में जिला स्तरीय साइकिल मेले का आयोजन

🕖चरखी दादरी: मंत्री संदीप सिंह प्रकरण पर खापों ने की महापंचायत, एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं

🕖चंडीगढ़- फार्म टूरिज्म के लिए नई गाइडलाइंस जारी, राज्य सरकार का पर्यटन की दृष्टि से विशेष कंट्रोल्ड एरिया चिन्हित करने का भी प्रस्ताव

🕖पानीपत शौर्य दिवस समारोह 14 को, महाराष्ट्र के सीएम होंगे मुख्य मेहमान, कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे

🕖कुरूक्षेत्र- श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ऑफ मेडिसन (एमडी) व मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि जारी, आवेदन शुरू

🕖अंबाला में हाड़ कंपा रही ठंड:शाम को शुरू हुई बूंदाबांदी; न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम और लुढ़केगा

🕖चरखी दादरी/झोझू कलां- कलाली-बलाली स्थित आईटीआई में रोजगार मेला: 2581 युवाओं ने किया पंजीकरण, 380 को मिला रोजगार

🕖पिपली/कुरुक्षेत्र- कुमारी सैलजा बोलीं राहुल गांधी शांति के दूत बनकर आए, हर संगठन में होती है वर्चस्व की लड़ाई

🕖बहादुरगढ़/झज्जर: तमिलनाडु में हुई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में छाया दहकोरा का छोरा, जीता स्वर्ण पदक

🕖बहादुरगढ़/झज्जर- डीटीसी व क्लस्टर बसों में शुरू होगी डिजिटल टिकट प्रणाली

🕖भिवानी: अब शहर में 19 हजार स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत पर सालाना खर्च होंगे एक करोड़, नगर परिषद ने खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने की तैयारी की

🕖सिरसा : बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर परिणाम वाले स्कूलों के मुखियाओं को शिक्षा विभाग ने किया तलब, प्रदेश स्तर पर होनी वाली बैठक में इन स्कूलों के मुखियाओं को अधिकारी परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए टिप्स देंगे

♨️मुख्य समाचार राष्ट्रीय

◼️केंद्र ने निर्यात, जैविक उत्पादों और बीजों को बढ़ावा देने के लिए तीन राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्य सहकारी समितियों की स्थापना को मंजूरी दी

◼️सरकार ने रूपे ड‍ेबिट कार्ड और कम रकम की लेन-देन से संबंधित भीम-यू.पी.आई. को बढ़ावा देने की दो हजार छह सौ करोड रूपये की प्रोत्‍साहन योजना को मंजूरी दी।

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक विपरीत परिस्थितियों से बेहतर ढंग से निपटने में सक्षम है

◼️उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ में जमीन धंसने से प्रभावित प्रत्येक परिवार को डेढ़ लाख रुपये के अंतरिम राहत पैकेज की घोषणा की

◼️कटक में हॉकी विश्व कप का उदघाटन। पहला मैच शुक्रवार को खेला जायेगा

*🇮🇳राष्ट्रीय*

◼️केंद्र ने नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का दिया नाम ।

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेन्यामिन नेतन्याहू को छठी बार इस्राइल का प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई ।

◼️वित्‍तीय समावेश के लिए वैश्विक भागीदारी से संबद्ध जी-20 के कार्यसमूह की पहली बैठक कोलकाता में संपन्‍न रही

◼️विश्‍व के सबसे बड़े रिवर क्रूज़- गंगा विलास क्रूज़ की वाराणसी से रवानगी के अवसर पर विशाल सांस्‍कृतिक कार्यक्रम सुर-सरिता होगा आयोजित।

◼️सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- राजमार्गों के विकास और डिजिटल प्रौद्योगिकी-सक्षम इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम- के कार्यान्वयन में जापान के साथ सहयोग का भारत है समर्थक

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

◼️कंप्यूटर की खराबी चलते कई घंटों तक ठप रहने के बाद अमरीका का हवाई यातायात हो रहा है सामान्य ।

◼️ढाका में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया।

◼️ब्राजील सर्वोच्च न्यायालय ने ब्रासीलिया में दो शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया

◼️फ्रांस सरकार ने साल 2030 तक सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढाकर 64 साल की

◼️यूरोपीय संघ के वैज्ञानिकों ने कहा है कि वर्ष 2022 यूरोप में दूसरा सबसे गर्म वर्ष रहा

🏑 खेल समाचार

◼️Hockey World Cup: पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, बोले- विश्व कप की मेजबानी करने पर भारत को गर्व है

◼️Table Tennis: श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और शरत कमल ने किया कमाल, विश्व चैंपियनशिप में बनाई जगह

🇦🇶राज्य समाचार

◼️दिल्‍ली सरकार ने ऑटो रिक्‍शा और टैक्‍सी के किरायों मे की बढौतरी।

◼️छात्रों द्वारा आयोजित भारत का सबसे बड़ा त्‍यौहार सारंग-2023 आज 15 जनवरी तक चेन्‍नई में होगा आयोजित।

◼️झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले मे हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के छह जवान घायल।

◼️त्रिपुरा में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग का दल दो दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर।

◼️डीटीसी जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में इंटरसिटी परिचालन के लिए प्रीमियम बसें चलाएगी

   💰व्यापार जगत

◼️बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज गिरावट के साथ हुए बंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.