• Sat. Sep 23rd, 2023

सशस्त्र सीमा बल में अनेक पदों पर भर्ती यह से करे आवेदन ||

Byadmin

Oct 11, 2022
Spread the love

SSB Constable Recruitment: अगर आप सीमा पर जाकर देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। सशस्त्र सीमा बल/SSB ने कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के 399 रिक्त पदों पर भर्ती जारी की है और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती खेल कोटा के तहत जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे अपना आवेदन एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए डिटेल्ड नोटिफिकेशन में बताए गए प्रारूप में जमा कर दें। आइए जानते हैं इस भर्ती का पूरा विवरण…

 

कब तक कर सकेंगे आवेदन?

सशस्त्र सीमा बल की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती का विज्ञापन रोजगार समाचार में जारी किया गया था। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को विज्ञापन के 30 दिनों के भीतर अपने आवेदन करने होंगे। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 (पे मैट्रिक्स 21700-69100) का वेतनमान मिलेगा। 

 

क्या है जरूरी योग्यता?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या इसके समकक्ष की योग्यता होनी चाहिए। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय पोस्टल ऑर्डर और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना आवश्यक है। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार अधिकतम आयु-सीमा में छूट दी गई है। 

कैसे करना होगा आवेदन?

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर बताए गए प्रारूप में आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यह नोटिफिकेशन पढ़ना चाहिए क्लिक करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published.