T20 World Cup का दूसरा सेमीफाइनल है। एक तरफ T20 फॉर्मेट की नंबर 01 टीम इंडिया तो दूसरी तरह 50 ओवर फॉर्मेट का चैंपियन इंग्लैंड है। मैच एडिलेड ओवल मैदान पर दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें 2012 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी। आज का मैच दोनों टीमों के बीच इस साल का चौथा टी-20 इंटरनेशनल होगा। मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी है|
भारत का पलड़ा क्यों भारी?
- टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है। दोनों टीम के बीच अबतक कुल 3 मुकाबले खेले गए। भारत ने 2 तो इंग्लैंड ने एक बार मैदान मारा। 2007 और 2012 में टीम इंडिया जीती थी तो 2009 में इंग्लैंड ने हमें सेमीफाइनल खेलने से रोका था।
- इस T20 World Cup के टॉप-10 स्कोर में भारत के सर्वाधिक तीन टोटल है। 186, 184 और 179 रन का स्कोर भारत ने बनाया था। इंग्लैंड के पास 179 रन का स्कोर है। 205 रन के टॉप स्कोर के साथ साउथ अफ्रीका नंबर 01 पोजिशन पर है।
- एडिलेड ओवल के इस मैदान में इंग्लैंड ने सिर्फ 01 ही मैच जीता है, 2011 में जबकि टीम इंडिया ने यहां अपने दोनों टी-20 इंटरनेशनल मैच पर कब्जा जमाया है। एक तो इसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया और दूसरा 2016 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पीटा था।
- विराट कोहली प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। इस वर्ल्ड कप के 5 मैच में 123 की औसत से 246 रन बना चुके हैं। सूर्यकुमार यादव इतने ही मैच में 225 रन पीट चुके हैं, उनका स्ट्राइक रेट 194 का है। इन दोनों के मुकाबले इंग्लैंड के हिटर्स शांत हैं। इंग्लैंड के टॉप स्कोरर जोस बटलर के नाम सबसे ज्यादा 119 रन है।
- इंग्लैंड के दो स्टार खिलाड़ी मुकाबले से ठीक पहले चोटिल हो चुके हैं। पूर्व नंबर वन था20 बल्लेबाज डाविड मलान और स्टार ऑलराउंडर मार्क वुड मैच से बाहर होना लगभग तय हो गया है। मार्क वुड तो टीम के दूसरे सबसे सफल बॉलर भी थे। लेकिन ऐसे में भारत नए खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन, फिल साल्ट या फिर डेविड विली को निशाने पर ले सकता है।