
SBI की यह खास योजना
SBI की ओर से एक ट्वीट कर इस बारे में बताया गया. इस सरकारी योजना में आपको गारंटी से इनकम होती ही रहेगी. इसके साथ ही आपको टैक्स में भी सहायता मिलेगी. सरकार की तरफ से चलाई जा रही यह योजना बेटियों के लिए है. लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस योजना पर सरकार की ओर से सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 परसेंट की दर से ब्याज दिया जा रहा है|
इस प्रकार करना होगा Apply
इसके अलावा आप दो बेटियों के लिए भी यह योजना ले सकते हैं. अगर पहली बेटी होने के बाद जुड़वा 2 बेटियां ओर हो जाती है, तो भी इस योजना का लाभ प्राप्त ले सकते हैं. इसमें आपको कम से कम 250 रूपये का डिपॉजिट करवाना होता है. इसके अलावा आपको एक फाइनेंसियल ईयर में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक जमा करवा सकते है. इस खाते में अधिक से अधिक 15 सालों के लिए ओपन रखा जा सकता है. यदि आप समय पर किस्तों के पैसे जमा नहीं करवाते, तो 50 रूपये पेनल्टी के देने होते है|
Recent Posts
- हरियाणा में बीजेपी को झटका पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने पार्टी से इस्तीफा दिया, जाने पूरी खबर
- चूरू लोसकभा सीट पर BJP और कांग्रेस के उम्मीदवारों के फलोदी सट्टा बाजार के ताज़ा भाव
- जेजेपी के इस विधायक ने अब दिया इस उम्मीदवार को खुला समर्थन, मैदान में सभी धुरन्दर
- समाचार सारांश : राज्य , देश , दुनिया और व्यापार ।। 17/01/2023 ।।
- आज के मुख्य समाचार : समाचार सारांश :16/01(2023 ।। मॉर्निंग पोस्ट ।।