• Thu. Nov 21st, 2024

आज के मुख्य समाचार : समाचार सारांश :16/01(2023 ।। मॉर्निंग पोस्ट ।।

Byadmin

Jan 16, 2023
Spread the love

🔝 हरियाणा न्यूज

📰एक नजर

🗓️ 16 जनवरी, 2023 सोमवार

🕕चंडीगढ़- हवा को दूषित करने वालों की मिलेगी जानकारी:हरियाणा के 3 शहरों में लोकल पोल्यूटेंट पर होगी स्टडी; दिल्ली-कानपुर में हो चुका रिसर्च

🕕चंडीगढ़- सोनीपत के गोहाना में अमित शाह की रैली:29 जनवरी को हरियाणा आएंगे, दो दिन रूकेंगे; रैली के संयोजक बने MP कौशिक

🕕जींद: अयोध्या में लगेंगी बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील की 5 प्रतिमाएं, सेल्फी विद डॉटर अभियान किया था शुरू

🕕झज्जर: छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री की गिरफ्तारी की मांग, सर्व खाप पंचायतों ने 23 तक दिया सरकार को अल्टीमेटम

🕕तोशाम/ भिवानी: भाजपा की जनप्रतिनिधि सम्मान रैली, बिप्लब देब बोले- कांग्रेस जाट CM के नाम पर बरगलाने का काम कर रही

🕕चंडीगढ़: दस्तावेज में मामूली गलती के चलते नियुक्ति से इनकार, हाईकोर्ट का सरकार को आदेश-करो दोबारा विचार

🕕चंडीगढ़: 42 हजार पद भरने से पहले बदलेंगे ग्रुप-सी के सेवा नियम, विभागाध्यक्षों ने शुरू की प्रक्रिया

🕕जींद के घिमाना में युवाओं के लिए हैल्मेट सेवा:सरपंच बोली- गांव के दोनों अड्‌डों पर मिलेंगे; युवाओं को दिलाई पहनने की शपथ

🕕हिसार- सरपंच चुनाव हारी उम्मीदवार का सम्मान:समर्थकों ने स्कार्पियों और 51 लाख रुपए दिए; खेदड़ में चुनाव हारी थी कोमल रानी

🕕हिसार: कड़ाके की सर्दी का तीसरा दौर शुरू, हिसार में माइनस में पहुंचा तापमान, 19 तक ऑरेंज अलर्ट

🕕टोहाना/फतेहाबाद: ई-टेडरिंग के खिलाफ सरपंच लामबंद, आज से प्रदेश के बीडीपीओ कार्यालयों को जड़ा जाएगा ताला

🕕चंडीगढ़: चुनावी मोड पर भाजपा, सोशल मीडिया पर होगी सक्रिय, जिला प्रभारी नियुक्त

🕕उचाना/जींद: उपमुख्यमंत्री ने किया हलके का दौरा, बोले- मजबूती से आगे भी चलेगा जजपा-भाजपा का गठबंधन

🕕भिवानी: चिराग योजना में अब जरूरतमंद विद्यार्थी ले सकेंगे अपनी पसंद के निजी स्कूलों में दाखिला, शेड्यूल जारी

🕕गुरुग्राम: शहर के अशोक विहार क्षेत्र स्थित कृष्णा एनक्लेव में बनी सड़क का रविवार को गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला ने किया उद्धाटन

🕕चरखी दादरी: गांव ढाणी फौगाट में आयोजित लड़कियों की राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल स्पर्धा में हॉप्स क्लब दिल्ली की टीम बनी चैंपियन

🕕रोहतक: गांव के विकास के लिए ई-टेंडरिंग जरूरी- भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड

🕕पानीपत: तीन दिन के लिए शीतलहर और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

🕕कुरूक्षेत्र:इंस्पायर अवॉर्ड योजना में जिले के 2 छात्रों का हुआ चयन, छात्रों ने बनाए गैस से सुरक्षित रखने और ऑटोमेटिक दवा देने के मॉडल, दोनों प्रोजेक्ट को अब विद्यार्थी राज्य स्तर पर प्रदर्शित करेंगे

🕕रोहतक में प्ले स्कूलों के लिए मापदंड निर्धारित:पंजीकरण अनिवार्य, भर्ती स्टाफ व संचालकों के चरित्र की जांच करवाना अनिवार्य

🕕फतेहाबाद के कई गांवों में दिखी बर्फ की चादर:न्यूनतम तापमान गिर कर 2.3 डिग्री पर आया; फसलों में नुकसान की संभावना

🌄 समाचार सुप्रभात🗞

16 जनवरी, 2023 सोमवार

♨️मुख्य समाचार

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा – वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाडी नये भारत की क्षमता और प्रतिबद्धता का प्रतीक

◼️भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक आज से नई दिल्‍ली में शुरू होगी

◼️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्‍यबलों से भविष्‍य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा

◼️नेपाल विमान दुर्घटना में 68 लोगों की मृत्‍यु। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया

*🇮🇳राष्ट्रीय*

◼️मौसम की पहले से सटीक जानकारी देने के लिए वर्ष 2025 तक डॉपलर वेदर रडॉर नेटवर्क का इस्‍तेमाल किया जाने लगेगा : डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह

◼️भारतीय अध्‍यक्षता के अन्‍तर्गत जी-20 आधारभूत कार्य समूह की दो दिन की बैठक आज से पूणे में आयोजित होगी

◼️भारत ने क्‍यूबा को पेंटावालेंट टीके की 12 हजार पांच सौ खुराक दान स्‍वरूप देने की घोषणा की है।

◼️सीबीआई ने 50 लाख रुपये की रिश्‍वत के मामले में अवर मण्‍डल रेल प्रबंधक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है

◼️विश्‍व के सबसे लम्‍बे नदी क्रूज़ एम वी गंगा विलास पर यात्रा कर रहे पर्यटको ने बक्‍सर में विभिन्‍न स्‍थलों का किया भ्रमण।

*🇮🇳अंतरराष्ट्रीय*

◼️विश्‍व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक सोमवार को स्विटजरलैंड के दावोस में होगी शुरू

◼️कैलिफोर्निया के गोलडन स्‍टेट में आए जबरदस्‍त तूफान में 19 लोगों के मारे जाने की खबर

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में वैश्विक स्‍तर पर भारत के बढते प्रभाव की पाकिस्‍तान के एक अग्रणी दैनिक समाचार पत्र ने की प्रशंसा

◼️अमेरिका की 28 वर्षीय आर बोनी गेब्रि‍इल ने मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अपने नाम किया

◼️श्रीलंका के तमिल समुदाय में थाई पोंगल को लेकर विशेष उत्साह

*🏏खेल जगत*

◼️तिरूवनंतपुरम में तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रन से हराकर श्रृखंला तीन-शून्‍य से जीती

◼️हॉकी विश्व कप में भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैच गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ

🇦🇶राज्य समाचार

◼️प्रधानमंत्री कार्यालय मे उप सचिव मंगेश घिल्‍डियाल जोशीमठ मे राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं

◼️केन्द्र ने एनटीसी की भूमि पर रह रहे लोगों लिए गैर-उपकर वाले भवनों को उपकर वाले भवनों में बदलने का महाराष्‍ट्र सरकार से किया अनुरोध

◼️सिकन्‍दराबाद के मुख्तियार हॉल में पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया

◼️माघ बिहू के अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी

◼️राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी। माउंट आबू में तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे रहा

   💰व्यापार जगत

◼️कोविड के खतरों और अमरीका में मंदी की आशंका के बीच शेयर बाजार मे विदेशी निवेशकों ने बिकवाली का रूख अपनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published.