• Thu. Nov 21st, 2024

Netbanking का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें इन बातों का, हो सकता हैं भारी हानि|

Spread the love

SBI Netbanking/Mobile Banking आने के बाद लोगों के सामने सेफ्टी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। कई बार एक छोटी सी गलती करने से भारी चपत लग सकती है। ऐसे समय में आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है। बैंक समय-समय पर आपको सेफ्टी टिप्स देते रहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। State Bank Of India (SBI) ने इस सेफ्टी टिप्स को अपनी ऑफिशियल साइट पर भी लिखा हुआ है\

SBI की वेबसाइट की मानें तो Google पर अगर आप SBI Netbanking Site सर्च कर रहे हैं तो ये बहुत जरूरी है कि आप ऑफिशियल साइट की पहचान कर लें। क्योंकि गूगल पर कई बार बहुत सारी फेक साइट्स भी हैं और ये साइट्स आपका पर्सनल डाटा बिना इजाजत हासिल कर लेती हैं। इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। साथ ही आपको स्मार्टफोन में कोई भी ऐप डाउनलोड करने से बचना चाहिए। ऐसी ऐप्स आपके मोबाइल का डाटा बिना इजाजत हासिल कर लेते हैं|

E-Mail का भी काफी ध्यान रखने की जरूरत है। कई बार बैंकों की तरफ से मेल भेजे जाते हैं, लेकिन कई बार स्कैमर्स भी ऐसे ही मेल भेजते हैं, जिससे आपको लगता है कि ये मेल बैंक की तरफ से भेजा गया है। ऐसे में यूजर बिना कुछ सोचे-समझे अपने बैंक की डिटेल उस मेल के जवाब में भेज देते हैं। लेकिन इसका नुकसान सबसे ज्यादा तब होता है जब बैंक अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं। याद रहे कि बैंक कभी भी फोन और मेल पर निजी जानकारी हासिल नहीं करते हैं।

ऐसा ही SMS के साथ भी है। कभी भी SBI या कोई भी बैंक मैसेज पर पर्सनल जानकारी हासिल नहीं करता है। Phone Call पर भी कोई जानकारी हासिल की जाए तो आपके नहीं देनी चाहिए। ऐसे स्कैम में इंटरनेट बैंकिंग की मदद से भी पैसे निकाल लिए जाते हैं। सबसे जरूरी है कि अगर ऐसा कोई भी EMAIL/Phone/SMS आए तो आप कोई जवाब नहीं देना चाहिए। इससे आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.