कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने नाथूसरी चौपटा के किसानो को आज बहुत बड़ी सौगात दी| आज कृषि मंत्री ने चौपटा के क्षेत्र में सेम ग्रस्त भूमि की समस्या को दूर करने के लिए सुधार प्रोजेक्ट तैयार किया गया उन्होंने कहाँ की सेम ग्रस्त भूमि से सालो से बंचित रहे |
कृषि मंत्री ने कहाँ की सरकार का लक्ष्य है की अगले साल तक लगभग 50हजार सेम भूमि को ठीक किया जाए| इस द्वारा किसान को दोबारा मौका दिया ||
इस योजना का लाभ इन गाँव को मिलेगा
भूमि संरक्षण अधिकारी डा. अर्जुन पूनिया ने बताया कि वर्टीकल ड्रेसेज प्रोजेक्ट के तहत जिला सिरसा में सेम ग्रस्त 17 गांवों गुडियाखेड़ा, रुपाणाखुर्द, निर्बाण, नाथूसरी कलां व खुर्द, लुदेसर, नेहराणा, माखोसरानी, तर्कावाली, शाहपुरिया, शक्कर मंदोरी, रुपाना बिश्नोईया, रुपाना गंजा, दड़बा कलां, केहरावाली, साहुवाला -1, नारायण खेड़ा, मानक दिवान| पहले चरण में 4 गांव गुडिया खेड़ा, नाथूसरी कलां व रुपाना खुर्द व निर्वाण की भूमि ठीक किया जाएगी||