• Thu. Nov 21st, 2024

IAS अधिकारी बनकर रचाई शादी , जब ससुराल वालों को पता चला तो …

Byadmin

Jan 11, 2023
Spread the love

करीब दो साल पहले जब संजय की शादी हुई तो वो आईएएस था लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो उसकी पत्नी से लेकर ससुरालवले तक चौंक गए. फिर क्या था मामला पुलिस के पास गया और खुद को आईएएस बताकर शादी रचाने वाला संजय सलाखों के पीछे.

आईएएस बनकर फर्जीवाड़ा करने का ये मामला यूपी के आगरा से जुड़ा है. आगरा की थाना मंटोला पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है.

यह पूरा मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का था जिसकी जांच मंटोला पुलिस कर रही थी. पुलिस ने फर्जी आईएएस संजय को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. दरअअसल मथुरा के थाना रिफाइनरी निवासी संजय की शादी 2021 में आगरा के कालिंदी विहार की एक युवती से हुई थी. संजय के परिवारजनों ने रिश्ता करने के लिए संजय को आईएएस अधिकारी बताया था, जिसके बाद युवती की शादी संजय से कर दी गई थी.

शादी के बाद ससुरालीजनों द्वारा युवती से दहेज की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत युवती के परिजनों के द्वारा थाना एत्माद्दौला पुलिस से की गई थी. शादी के बाद उसके परिजनों को पता चला कि संजय आईएएस अधिकारी ही नहीं है. फिर क्या था धोखाधड़ी और दहेज की मांग को लेकर युवती के परिजनों ने थाना एत्तमद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी विवेचना थाना मंटोला पुलिस को दी गई. मंटोला पुलिस ने फर्जी आईएएस संजय को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी सिटी, विकास कुमार ने बताया कि संजय अपने आप को आईएएस अधिकारी बताया था. वो खुद को कहीं पर एसडीएम, एडीएम और डीएम बताता था. संजय की पत्नी ने थाना एत्तमद्दौला में मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मुकदमे में संजय और उसके माता-पिता आरोपी हैं. इसमें से अपने आप को आईएएस बताने वाला संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसको जेल भेजा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.