• Mon. Sep 9th, 2024

अब यूट्यूब के शॉर्ट विडियोज से होगी कमाई , जानें इस दिन से शुरू हो रही है मोनेटिकेशन प्रक्रिया

Byadmin

Jan 10, 2023
Spread the love

वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) जल्द ही शॉर्ट वीडियो के लिए मॉनेटाइजेशन की प्रोसेस शुरू करने वाला है। कंपनी ने कहा कि वह 1 फरवरी से मॉनेटाइजेशन प्रोसेस शुरू करेगी, इसके लिए कंपनी इसी हफ्ते से पार्टनर प्रोग्राम के लिए टर्म प्लान को शुरू करने वाली है।
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) की तर्ज पर यूट्यूब भी मॉनेटाइजेशन की प्रोसेस शुरू कर रहा है। यानी अब यूट्यूब शॉर्ट्स पर भी विज्ञापन लगाए जा सकेंगे और शॉर्ट्स से क्रिएटर्स भी पैसा कमा सकेंगे।

यूट्यूब शॉर्ट्स मॉनिटाइज प्रोसेस 1 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है। इसके बाद यूजर्स को शार्ट ऐड रेवेन्यू के टर्म और कंडीशन का फॉर्म भरना होगा। इसके लिए सभी यूट्यूब पार्टनर को नए पार्टनर प्रोग्राम के टर्म को स्वीकार करना होगा। यानी इस फॉर्म को भरे बिना आप यूट्यूब शॉर्ट्स से कमाई नहीं कर सकेंगे। पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कमाने वाले सभी क्रिएटर्स के लिए नए समझौते को स्वीकार करना जरूरी है, और मॉनेटाइजेशन जारी रखने के लिए 10 जुलाई तक इस पर फॉर्म को भरना होगा।

ऐसे कर सकेंगे यूट्यूब शॉर्ट्स से कमाई यूट्यूब नए शॉर्ट वीडियो के लिए मॉनेटाइजेशन की प्रोसेस को भी यूट्यूब वीडियो की तरह ही करने वाला है। कंपनी ने कहा कि इसके कमाई का प्रोसेस बिल्कुल यूट्यूब वीडियो की तरह रहेगा। कमाई का फॉर्मूला तीन चीजों पर तय होगा। यानी कि सब्सक्राइबर्स की संख्या, वीडियो का वॉच टाइम और ब्रांड प्रमोशन। यानी इन तीन तरीके से यूट्यूब शॉर्ट्स में कमाई की जा सकती है।

ये होगी पात्रता और शेयरिंग यूट्यूबर्स को शॉर्ट्स से कमाई करने के लिए कंपनी ने कुछ पात्रता और शेयरिंग परसेंटेज भी सेट किया है। यूट्यूबर्स को शॉर्ट वीडियो के मॉनेटाइजेशन के लिए कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होगी। साल भर में 4,000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना होगा।साथ ही जिन यूट्यूबर्स के पिछले 3 महीने में 10 मिलियन या इससे ज्यादा व्यूज हैं, वे भी मॉनेटाइजेशन के लिए पात्र हैं और आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यूट्यूब के एड शेयरिंग प्रक्रिया के तहत रेवेन्यू का 45 फीसदी क्रिएटर्स और 55 फीसदी हिस्सा यूट्यूब को जाएगा। वहीं यूट्यूब अपने शेयर से रेवेन्यू का 10 फीसदी हिस्सा शॉर्ट वीडियो में यूज होने वाले म्यूजिक क्रिएटर्स को देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.